Top [50+] swami Vivekananda Quotes in Hindi || swami Vivekananda Quotes ||swami Vivekananda Quotes in Hindi ||
एक समय में एक काम करो, और ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्मा उसमे डाल दो और बाकी सब कुछ भूल jaoge
ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां पहले से हम में है, वह हम ही है जो अपनी आंखो पर हाथ रख लेते है और फिर रोते है कि कितना अन्धकार है।
*************************
जब तक जीना, तब तक सीखना” – अनुभव ही जगत में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक हैं।
यही दुनिया है; यदि तुम किसी का उपकार करो, तो लोग उसे कोई महत्व नहीं देंगे, किन्तु ज्यों ही तुम उस कार्य को बंद कर दो, वे तुरन्त तुम्हें बदमाश प्रमाणित करने में नहीं हिचकिचायेंगे। मेरे जैसे भावुक व्यक्ति अपने सगे – स्नेहियों द्वारा ठगे जाते हैं।
******************
सुख और दुख एक ही सिक्के के दो पहलू हैं| सुख, जब मनुष्य के पास आता है
तो दुख का मुकुट पहनकर आता है|
******************
यही दुनिया है; यदि तुम किसी का उपकार करो, तो लोग उसे कोई महत्व नहीं देंगे, किन्तु ज्यों ही तुम उस कार्य को बंद कर दो, वे तुरन्त तुम्हें बदमाश प्रमाणित करने में नहीं हिचकिचायेंगे। मेरे जैसे भावुक व्यक्ति अपने सगे – स्नेहियों द्वारा ठगे जाते हैं।
************
अपने लिए तो कोई भी जी सकता है दुसरो के लिए जीना ही जिन्दगी है
************
******************************ईश्वर ही ईश्वर की उपलब्धि कर सकता है। सभी जीवित ईश्वर है- इस भाव से सब को देखों।
से लोग ही याद किये जाते है जो दुसरो की सेवा में खुद को न्योछावर कर लेते है
***************
स्वामी विवेकानंद कोट्स इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स
विश्व में अधिकांश लोग इसलिये असफल हो जाते है, क्योंकि उनमें समय पर साहस का संचार नही हो पाता वे भयभीत हो उठते हैं।
***************
आदर्श, अनुशासन, मर्यादा, परिश्रम, ईमानदारी तथा उच्च मानवीय मूल्यों के बिना किसी का जीवन महान नहीं बन सकता है।
************
जन्म, व्याधि, जरा और मृत्यु ये तो केवल आनुषंगिक है, जीवन में यह अनिवार्य है, इसलिए वह एक स्वाभाविक घटना है।
*********
जिस तरह से विभिन्न स्रोतों से उत्पन्न धाराएँ अपना जल समुद्र में मिला देती हैं, उसी प्रकार मनुष्य द्वारा चुना हर मार्ग, चाहे अच्छा हो या बुरा भगवान तकजाता है.
****************
इच्छाशक्ति ही सबसे बलवती है। इसके सामने हर एक वस्तु झुक सकती है, क्योंकि वह ईश्वर और स्वयं ईश्वर से ही आती है।
*********
कमज़ोरी का इलाज़ कमज़ोरी का विचार करना नहीं पर शक्ति का विचार करना है।
*****************************
******************
उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाये |
***********
जो अग्नि हमें गर्मी देती है, हमें नष्ट भी कर सकती है। यह अग्नि का दोष नहीं है।
************
सभी शक्ति तुम्हारे भीतर है, आप कुछ भी और सब कुछ कर सकते हैं।
मजबूती जीवन है और कमजोरी मृत्यु है।
*************
मानव–देह ही सर्वश्रेष्ठ देह है, एवं मनुष्य ही सर्वोच्च प्राणी है, क्योंकि इस मानव–देह तथा इस जन्म में ही हम इस सापेक्षिक जगत् से संपूर्णतया बाहर हो सकते हैं–निश्चय ही मुक्ति की अवस्था प्राप्त कर सकते हैं, और यह मुक्ति ही हमारा चरम लक्ष्य है।
********************
किसी की निंदा ना करें: अगर आप मदद के लिए हाथ बढ़ा सकते हैं, तो ज़रुर बढाएं. अगर नहीं बढ़ा सकते, तो अपने हाथ जोड़िये, अपने भाइयों को आशीर्वाद दीजिये, और उन्हें उनके मार्ग पे जाने दीजिये.
****************
किसी चीज से डरो मत। अद्भुत काम करोगे। यह निर्भयता ही है जो क्षण भर में परम आनंद लाती है।
***********
हम वो हैं जो हमें हमारी सोच ने बनाया है, इसलिए इस बात का धयान रखिये कि आप क्या सोचते हैं। शब्द गौण हैं। विचार रहते हैं, वे दूर तक यात्रा करते हैं।
***********
सच्ची सफलता और आनंद का सबसे बड़ा रहस्य यह है: वह पुरूष या स्त्री जो बदले में कुछ नहीं मांगता, पूर्ण रूप से निस्वार्थ व्यक्ति और सबसे ज्यादा सफल हैं।
*********
भारत उठो! अपनी आध्यामित्कता से सारे संसार के विजेता बनो।
****************
सफलता प्राप्त करने के लिए अटल धैर्य और दृढ़ इच्छाशक्ति चाहिए।
उठो मेरे शेरो, इस भ्रम को मिटा दो कि तुम निर्बल हो, तुम एक अमर आत्मा हो, स्वच्छंद जीव हो, धन्य हो, सनातन हो, तुम तत्व नहीं हो, ना ही शरीर हो, तत्व तुम्हारा सेवक है तुम तत्व के सेवक नहीं हो |
******
खुद को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप है |
***************
जब लोग तुम्हे गाली दें तो तुम उन्हें आशीर्वाद दो। सोचो तुम्हारे झूठे दंभ को बाहर निकालकर वो तुम्हारी कितनी मदद कर रहे है।
***********
संन्यास का अर्थ हैं, मृत्यु के प्रति प्रेम।
*****************
एक समय आता है, जब मनुष्य अनुभव करता -सी मनुष्य की सेवा करना लाखों जप-ध्यान से कहीं बढ़कर है।
मन की एकाग्रता ही समग्र ज्ञान है।
********
मन की दुर्बलता से अधिक भयंकर और कोई पाप नहीं है।
**********
मनुष्य इसी जन्म में मुक्ति प्राप्त करना चाहता है, उसे एक ही जन्म में हजारों वर्ष का काम करना पड़ेगा। वह जिस युग में जन्मा है, उससे उसे बहुत आगे जाना पड़ेगा, किन्तु साधारण लोग किसी तरह रेंगते–रेंगते ही आगे बढ़ सकते हैं।
****************
जीवन का रहस्य भोग में नही, अनुभव से शिक्षा प्राप्ति में है।
hindi quotes vivekananda,Hindi swami vivekananda quotes,swami vivekananda quotes in hindi for youth
************
दूसरों से घृणा करते है, वो स्वयं भी पतित होते है।
°°°°°°°°°°°°°°
आध्यात्मिक दृष्टि से विकसित हो जाने पर धर्मसंघ में बना रहना अवांछनीय है। उससे बाहर निकलकर स्वाधीनता की मुक्त वायु में जीवन व्यतीत करो।
ना खोजो ना बचो, जो आता है ले लो।
***###*****
Jitna बड़ा संघर्ष होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी।
*******
ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां पहले से हमारी हैं, वो हमीं में हैं, हमे सिर्फ अपने अंदर झांक कर देखना होगा |
********
गलती एक तरफा हो तो झगड़ा ज्यादा देर तक नहीं चलता है।
**********
स्वतंत्र होने का साहस करो। जहाँ तक तुम्हारे विचार जाते हैं, वहां तक जाने का साहस करो और उन्हें अपने जीवन में उतारने का साहस करो।
दुसरे के सहायता और सहारे का इंतजार करने से अच्छा है की जो कुछ भी करना है खुद से करे तभी खुद के सपने पूरे हो सकते है.
*********************
आकांक्षा, अज्ञानता, और असमानता। यह बंधन की त्रिमूर्तियां है।
**********
मनुष्य की सेवा, भगवान की सेवा होती है।
**************"""
swami vivekananda quotes in hindi for students
भगवान् की एक परम प्रिय के रूप में पूजा की जानी चाहिए। इस जीवन या अगले जीवन की सभी चीजों से बढ़कर।
**********
दिल और दिमाग़ के टकराव में दिल की सुनो।
********
यदि तुम संसार पर उपकार करना चाहते हो, तो जगत पर दोषारोपण करना छोड़ दो।
******
यदि स्वयं पर विश्वास करना, अधिक विस्तार से पढाया और अभ्यास कराया गया होता, तो मुझे यकीन है कि बुराइयों और दु:ख का एक बहुत ही बड़ा हिस्सा गायब हो गया होता।
*****************
धन्य हैं वो लोग जिनके शरीर दूसरों की सेवा करने में नष्ट हो जाते हैं।
***********
जो सत्य है, उसे साहसपूर्वक निर्भीक होकर लोगों से कहो–उससे किसी को कष्ट होता है या नहीं, इस ओर ध्यान मत दो। दुर्बलता को कभी प्रश्रय मत दो। सत्य की ज्योति ‘बुद्धिमान’ मनुष्यों के लिए यदि अत्यधिक मात्रा में प्रखर प्रतीत होती है, और उन्हें बहा ले जाती है, तो ले जाने दो; वे जितना शीघ्र बह जाएँ उतना अच्छा ही हैं।
*****************
किसी दिन, जब आपके सामने कोई समस्या ना आये- आप सुनिश्चित हो सकते है कि आप गलत मार्ग पर चल रहे हैं।
************
swami vivekananda quotes in hindi
एक अच्छे चरित्र का निर्माण हज़ारों बार ठोकर खाने के बाद ही होता है।
************
स्वतंत्र होने का साहस करो, जहाँ तक तुम्हारे विचार जाते हैं वहां तक जाने का साहस करो और उन्हें अपने जीवन में उतारने का साहस करो।
**************
बहादुर अकेला ही महान लक्ष्य हासिल कर सकता है, ना कि कायर।
*************
हमें ऐसी शिक्षा चाहिए, जिससे चरित्र का निर्माण हो, मन की शक्ति बढ़े, बुद्धि का विकास हो और मनुष्य अपने पैर पर खड़ा हो सके।
**********
आप जैसे विचार करेंगे, वैसे आप हो जायेंगे, अगर अपने आपको निर्बल मानेंगे तो आप निर्बल बन जायेंगे और यदि जो आप अपने आपको समर्थ मानेंगे तो आप समर्थ बन जायेंगे।
********************
सच्ची सफलता और आनंद का सबसे बड़ा रहस्य यह है- वह पुरुष या स्त्री जो बदले में कुछ नहीं मांगता। पूर्ण रूप से निःस्वार्थ व्यक्ति, सबसे सफल हैं।
******************
उठो, जागो और तब तक मत रूको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए।
***************
अगर धन दूसरों की भलाई करने में मदद करे, तो इसका कुछ मूल्य है, अन्यथा ये सिर्फ बुराई का एक ढेर है और इससे जितना जल्दी छुटकारा मिल जाये उतना बेहतर है।
**********************
swami vivekananda quotes in hindi images
जिनमें सत्य, पवित्रता और नि:स्वर्थता विद्यमान है, उन्हें स्वर्गलोक, मृत्युलोक और पाताललोक की कोई भी शक्ति कुछ क्षति नहीं पहुँचा सकती। इन गुणों के रहने पर चाहे समस्त विश्व ही किसी व्यक्ति के विरूद्ध क्यों न हो जाये, वह अकेला ही उसका सामना कर सकता है।
***************
मुझे गर्व है कि मैं उस धर्म को मानता हूँ, जिसने सारी दुनिया को भाईचारे का पाठ सिखाया।
***********
शिक्षा मनुष्य में पूर्णता अभिव्यक्त है, और चरित्र उस अभिव्यक्ति की परीक्षा।
********************************
यही दुनिया है, यदि तुम किसी पर उपकार करोगे तो लोग उसे कोई महत्व नहीं देंगे परन्तु ज्यों ही तुम उस कार्य को बन्द कर दों तो वे तुरन्त तुम्हें बदमाश प्रमाणित करनें में नही हिचकिचायेंगे।
*************************
जीवन में कभी भी आगे बढने के लिए बना बनाया रास्ता कभी नही मिलता है जीवन के रास्ते खुद बनाने पड़ते है और जैसा रास्ता बनाते है वैसी मंजिल भी हासिल होती है
****************
आसक्ति का सम्पूर्ण त्याग करने के दो उपाय है:-
समस्त कर्मफलों को ईश्वर को समर्पित करना।
अपनी इच्छा-शक्ति का अवलम्बन करके।
**************
कभी मत सोचिये कि आत्मा के लिए कुछ असंभव है, ऐसा सोचना सबसे बड़ा विधर्म है, अगर कोई पाप है, तो वो ये कहना कि तुम निर्बल हो या अन्य निर्बल हैं.
***************************************
अपने लिए तो कोई भी जी सकता है दुसरो के लिए जीना ही जिन्दगी है
********************
आपको अपने भीतर से ही विकास करना होता है। कोई आपको सीखा नहीं सकता, कोई आपको आध्यात्मिक नहीं बना सकता। आपको सिखाने वाला और कोई नहीं, सिर्फ आपकी आत्मा ही है।
*********
शक्ति जीवन है, निर्बलता मृत्यु है। विस्तार जीवन है, संकुचन मृत्यु है। प्रेम जीवन है, द्वेष मृत्यु है।
****************
हमारी नैतिक प्रकृति जितनी उन्नत होती है, उतना ही उच्च हमारा प्रत्यक्ष अनुभव होता है, और उतनी ही हमारी इच्छा शक्ति अधिक बलवान होती है।
********
बस वही जीते हैं, जो दूसरों के लिए जीते हैं।
************************************
जि़न्दगी का रास्ता बना बनाया नहीं मिलता हैं, स्वयं को बनाना पड़ता हैं, जिसने जैसा मार्ग बनाया उसे वैसी ही मंजिल मिलती है।
****************
जो सत्य है, उसे साहस पूर्वक निर्भीक होकर लोगो से कहो-उससे किसी को कष्ट होता है या नहीं, इस और ध्यान मत दो।
****************
अगर हम ईश्वर को अपने दिल में और हर जीवित चीज़ में नहीं देख सकते हैं तो हम ईश्वर को खोजने के लिए और कहाँ जहा सकते हैं?
********
हम जितना ज्यादा बाहर जायें और दूसरों का भला करें, हमारा ह्रदय उतना ही शुद्ध होगा, और परमात्मा उसमे बसेंगे।
************************
हम जो बोते हैं वो काटते हैं। हम स्वयं अपने भाग्य के विधाता हैं। हवा बह रही है। वो जहाज जिनके पाल खुले हैं। इससे टकराते हैं, और अपनी दिशा में आगे बढ़ते हैं, लेकिन जिनके पाल बंधे हैं हवा को नहीं पकड़ पाते। क्या यह हवा की गलती है? हम खुद अपना भाग्य बनाते हैं।
*****************
ज्ञान स्वयमेव है, मनुष्य केवल उसका आविष्कार करता है।
*****************
तुम अपनी अंत:स्थ आत्मा को छोड़ किसी और के सामने सिर मत झुकाओ। जब तक तुम यह अनुभव नहीं करते कि तुम स्वयं देव हो, तब तक तुम मुक्त नहीं हो सकते।
********
जो मनुष्य इसी जन्म में मुक्ति प्राप्त करना चाहता है, उसे एक ही जन्म में हजारों वर्ष का काम करना पड़ेगा।
*************
hindi quotes vivekananda
स्वयं में बहुत सी कमियों के बावजूद अगर मैं स्वयं से प्रेम कर सकता हूँ तो फिर दूसरों में थोड़ी बहुत कमियों की वजह से उनसे घृणा कैसे कर सकता हूँ।
*************
hindi swami vivekananda quotes
मन का विकास करो और उसका संयम करो, उसके बाद जहाँ इच्छा हो, वहाँ इसका प्रयोग करो, उससे अति शीघ्र फल प्राप्ति होगी।
***********
भला हम भगवान को खोजने कहाँ जा सकते हैं, अगर उसे अपने ह्रदय और हर एक जीवित प्राणी में नहीं देख सकते।
****************
Har काम को तीन अवस्थाओं में से गुज़रना होता है- उपहास, विरोध और स्वीकृति। जो मनुष्य अपने समय से आगे विचार करता है, लोग उसे निश्चय ही ग़लत समझते है। इसलिए विरोध और अत्याचार हम सहर्ष स्वीकार करते हैं: परन्तु हमें दृढ़ और पवित्र होना चाहिए और भगवान में अपरिमित विश्वास रखना चाहिए, तब ये सब मुक्त हो जायेंगे।
*****************
swami vivekananda quotes in hindi
नेतृत्व करने वालों के शब्दकोशों में असंभव शब्द नहीं होता है। कितनी भी बड़ी चुनौतियां क्यों न हो, मजबूत इरादें और दृढ़ संकल्प से उन्हें सुलझाया जा सकता है।
******************"""
जब कोई विचार अनन्य रूप से मस्तिष्क पर अधिकार कर लेता है, तब यह वास्तविक भौतिक या मानसिक अवस्था में परिवर्तित हो जाता है।
हमें अनन्त शक्ति, अनन्त उत्साह, अनन्त साहस तथा अनन्त धैर्य चाहिए। केवल तभी महान कार्य सम्पन्न होंगे।
Post a Comment